
बिगुल
रायपुर. राजधानी स्थित शहीद वीर नारायण स्टेडियम में विगत 21 जनवरी को भारत-न्यूजीलैंड के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच संपन्न हो गया. इसमें भारत ने न्यूजीलैण्ड को हरा दिया. इस मैच को देखने के लिए आम जनता तो पहुंची ही, वीवीआईपी भी परिवार सहित मैच देखने पहुंचे थे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी अपने मंत्रियों के साथ दिखाई दिए तो नौकरशाह भी मैच का लुत्फ उठाते दिखे.
लेकिन राज्यपाल अनुसूइया उइके नजर नही आईं. पता चला है कि राजभवन को बीसीसीआई की तरफ से आमंत्रण ही नही दिया गया. यह बड़ी चूक बताई जा रही है. राज्यपाल राज्य के सरंक्षक होते हैं और उनका अपना प्रोटोकॉल है जिसे नजरअंदाज नही किया जा सकता. लेकिन इस बार यह चूक हो गई. इसके पहले जो मैच हुए थे, उसमें राजभवन को भी आमंत्रण भेजा जाता था लेकिन इस बार बीसीसीआई चूक गया. हालांकि इसकी अधिकृत पुष्टि नही हो सकी है.
सूत्रों के मुताबिक क्रिकेट मैच का आमंत्रण ना मिलने से राजभवन खफा है तथा उसने नई दिल्ली तक इस बात को पहुंचाया है. केंद्रीय खेल मंत्री से भी शिकायत की जा सकती है.
बीसीसीआई से यह गंभीर चूक हुई है और प्रोटोकॉल का उल्लंघन है. इधर सरकारी सूत्रों ने इतना ही कहा कि उनका काम बीसीसीआई को स्टेडियम उपलब्ध कराना है बाकी सारे प्रबंध बीसीसीआई खुद करता है. ऐसे में उसे इस बात का ख्याल रखना था कि वीवीआईपीज को आमंत्रण दिया जाये. राज्यपाल की गरिमा और सम्मान का पूरा ख्याल रखा जाना चाहिए.